


छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई तक अनेक क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर में 28 जुलाई को आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहने की संभावना है और हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत हैं।
तापमान में गिरावट दर्ज
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री रहा, जो पूरे प्रदेश में चरम स्तर पर पाया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर भी सतर्क रहने की अपील की है। संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है।
वर्षा के पीछे बना है यह सिस्टम
उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर एक अवदाब बना हुआ है, जो पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर अग्रसर हो सकता है। इसके अलावा, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब केंद्र, पुरुलिया और कोंटई से होते हुए दक्षिण-पूर्व की दिशा में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो वर्षा की प्रमुख वजह बन रही है।