


बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों सहित चार माओवादियों को मार गिराया गया है। इन सभी पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ शनिवार शाम शुरू हुई थी, जो रविवार दोपहर तक चली। मारे गए नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े बताए जा रहे हैं।
मुठभेड़ में चार माओवादी ढेर
यह कार्रवाई बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्रों की सीमा से लगे जंगलों में हुई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम ने ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान चार माओवादी मारे गए, जिनमें तीन एरिया कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर शामिल था।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, एक .303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, बीजीएल लांचर, सिंगल शॉट हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।