


राजधानी रायपुर में बीती रात हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट?
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।इन जिलों में तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा), आकाशीय बिजली और भारी बारिश की संभावना है।
यलो अलर्ट वाले जिले: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव आदि।यहां मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।