भारी बारिश के कारण धंसा पुराना कुआं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मोटर पंप निकालते समय हुआ हादसा
कोरबा जिले में जारी भारी बारिश ने एक बार फिर बड़ा हादसा करवाया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में एक पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 29 जुलाई 2025
38
0

कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में एक पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए।
मोटर पंप निकालने की कोशिश में हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्ति बारिश के बीच कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक जमीन धंस गई और वे तीनों कुएं में समा गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
भारी बारिश बनी हादसे की मुख्य वजह
लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जमीन की पकड़ कमजोर हो गई थी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मिट्टी की नमी और दबाव के चलते कुएं की दीवारें अचानक धंस गईं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम