


कोरबा में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गई हैं।मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास का है।
करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला।
सक्ती से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग सक्ती जिले से कोरबा में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे।हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य यात्री किसी तरह तैरकर बाहर निकले। लेकिन 3 महिलाएं और 2 बच्चे नहर के तेज बहाव में बह गए। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस की टीम ने नगर सेना के गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है