SP भावना गुप्ता ने ऑल इंडिया पुलिस टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल
जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उन्होंने महिला सिंगल टेबल टेनिस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर गौरव हासिल किया।


Richa Gupta
Created AT: 14 अप्रैल 2025
63
0

जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उन्होंने महिला सिंगल टेबल टेनिस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर गौरव हासिल किया।
देशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 11 से 14 अप्रैल 2025 तक कोचीन में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की पुलिस इकाइयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भावना गुप्ता ने फाइनल मुकाबले में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पुलिस खेलों में राज्य का पहला स्वर्ण पदक है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि ने पुलिस विभाग में छत्तीसगढ़ की बढ़ती भागीदारी और प्रतिभा को उजागर किया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम