


देश में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों में बढ़ती गर्मी के कारण अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी और तपिश के कारण आम नागरिकों को रोजमर्रा के कामों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रातःकाल सूर्योदय के बाद तपन और दोपहर होते-होते गर्म हवाओं ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया है।
गर्मियों से बचाव के उपाय
राजधानी के अलावा राज्य के सभी शहर में सड़क किनारे शीतल पेय पदार्थों के ठेले पर लोगों की भीड़ नजर आती है, जहां वे खुद को गर्मी से राहत देने के लिए पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने अलीगढ़ को हीट वेव अलर्ट पर रखा है। मौसम विभाग ने नागरिकों से घर से बाहर निकलने की आवश्यकता केवल विशेष परिस्थितियों में करने की अपील की है। इसके साथ ही जब बाहर निकलो तो छाता अपने सिर पर लेकर चले या कई कपड़ा अपने सिर पर बांध के घर से बाहर निकलें।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और देहात स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों, पानी और कोल्ड रूम जैसी सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली है। सीएमओ नीरज त्यागी ने जनपदवासियों से अपील की है कि, गर्मी से बचने के लिए तले-भुने आहार से बचें और पानी व शीतल पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें। साथ ही, सूती कपड़े पहनकर और सिर को ढककर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।