छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है.


Ramakant Shukla
Created AT: 19 जून 2025
148
0

पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 7 जिलों में येलो अलर्ट है. वहीं रायपुर-दुर्ग समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है. रायपुर में भी बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है. बुधवार को 35.4°C डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम