40 लाख की इनामी महिला नक्सली अरुणा समेत 3 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती आंध्र प्रदेश के अलूरीसीतारामा राव जिले में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी उदय और अरुणा सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया गया.


Ramakant Shukla
Created AT: 18 जून 2025
119
0

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती आंध्र प्रदेश के अलूरीसीतारामा राव जिले में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी उदय और अरुणा सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया गया. ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओबीएसजेडसी) को उस समय गहरा झटका लगा जब उसके 40 लाख का इनामी केंद्रीय समिति सदस्य व एओबीएसजेडसी सचिव गजरला रवि उर्फ उदय मारा गया. उसके साथ एओबीएसजेडसी सदस्य और पूर्वी डिवीजन सचिव 25 लाख की ईनामी रवि वेंका चैतन्य उर्फ अरुणा को मुठभेड़ में मार गिराया गया.
40 लाख की इनामी महिला नक्सली अरुणा समेत 3 नक्सली ढेर
बुधवार की सुबह आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिली और रामपचोदवरम इलाकों के बीच किंटुकुरु गांव के पास एक अन्य कैडर अंजू की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने तीनो नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है. मुठभेड़ स्थल से तीन एके 47 भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम