छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए मामले, रायपुर और दुर्ग में सबसे ज्यादा केस
मंगलवार को राज्य में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है।


Ramakant Shukla
Created AT: 18 जून 2025
118
0

मंगलवार को राज्य में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे अब कुल संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए मामले
ताजा आंकड़ों के अनुसार, रायपुर से 6, दुर्ग से 3, बिलासपुर से 2 और सरगुजा से 3 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
57 मरीजों का चल रहा इलाज
फिलहाल राज्य में 57 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि अब तक कुल 73 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम