निर्माता करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' ने कान्स से लेकर ऑस्कर तक का सफर तय कर लिया है. फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ये फिल्म की पूरी टीम और कास्ट के लिए ये भावुक कर देने वाला पल है. करण जौहर, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, धर्मा प्रोडक्शन और कियारा आडवाणी ने ऑस्कर में फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने को सपने को सच होने जैसा बताया है.
करण जौहर ने जाहिर की खुशी
करण जौहर ने फिल्म और फिल्म की पूरी कास्ट को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'होमबाउंड' ने कान्स से लेकर ऑस्कर तक का सफर तय कर लिया है. उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे बताऊं कि मैं 'होमबाउंड' की जर्नी से कितना प्राउड, खुश और उत्साहित हूं. हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए नीरज घायवान, आपका धन्यवाद... कान्स से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्टतक, यह एक बहुत ही शानदार जर्नी रही है! इस खास फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और टीम को बहुत सारा प्यार.'