


IPL 2025 का आगाज हो गया है। 18वें सीज के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला गया, जहां KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाए, जवाब में RCB ने यह लक्ष्य 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने 59 रनों की पारी खेली और 3 खास रिकॉर्ड बना दिए।
RCB के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके 3 छक्के शामिल थे। कोहली ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। RCB का अगला मुकाबला 26 मार्च को होगा, जिसमें सभी की नजर विराट पर रहेगी। आइए जानते हैं विराट ने पहले मैच में कैसे इतिहास रचा और कौन से रिकॉर्ड बनाए।
कोहली ने ऐसे रचा इतिहास
पहला रिकॉर्ड- यह विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में 400वां मैच था। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने। कोहली पहले रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 400 टी20 मैच खेल चुके हैं। अब इस खास क्लब में कोहली की एंट्री भी हुई।
दूसरा रिकॉर्ड- विराट कोहली अब 400 टी20, 300 वनडे और 100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल कोई नहीं कर पाया था।
तीसरा रिकॉर्ड- विराट कोहली ने आईपीएल में 4 टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।