


वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक और धमाकेदार शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद 70 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 के 47वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान ने महज 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाए और 25 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर अपने नेट रन-रेट में भारी इजाफा किया।
सूर्यवंशी की खेली 101 रनों की पारी
इस मुकाबले में 14 साल के युवा बल्लेबाज सूर्यवंशी की 101 रनों की पारी, जिसमें उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 265 से ज्यादा का रहा। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नहीं पूरे क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी ने 14 साल की उम्र में शतक नहीं ठोका है। बता दें कि वैभव को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाने के बाद कहा
IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि, यह बहुत अच्छा अहसास है। यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। टूर्नामेंट से पहले अभ्यास के बाद यहां परिणाम दिखा है। मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं। इसके साथ ही इस 14 साल के बच्चे ने आगे कहा कि, जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है, वह मुझे बताते हैं कि क्या करना है और वह पॉजिटिव चीजों को बताते हैं। आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना रहा है और आज यह सच हो गया। कोई डर नहीं है। वैभव ने आगे कहा कि, मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान लगाता हूं।
आपको बता दें कि, यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है, इससे पहले क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक बनाया था। यह किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है, जिसने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।