हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली। आपको बता दें कि भारत ने अपनी जमीं पर पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं नहीं गंवाई हैं।
पांड्या और दुबे का तूफानी अर्द्धशतक
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए। वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 150 रन भी नही बना पाएगा। भारत के महज 12 रनों पर 3 बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने शानदार पाटनरशिप की जिसकी बजह से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार स्कोर बना पाया। इस दौरान हार्दिक और दुबे ने अपना-अपनी अर्धशतक लगाया।
हैरी ब्रूक ने धमाकेदार 51 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को डकेट और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए पावर प्ले में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। डकेट ने पावर प्ले की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई।
भारत की दमदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम भारत के शानदार लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।