उत्तर प्रदेश के नौजवानों ने 'खेलो इंडिया खेलो' और 'फिट इंडिया मूवमेंट' से प्रेरित होकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया - सीएम योगी
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 363 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन 363 खिलाड़ियों में से 179 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं, जिनमें 51 स्वर्ण पदक, 46 रजत पदक और 82 कांस्य पदक हैं।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 12 जून 2025
105
0
...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान एवं मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के नौजवानों और खासतौर पर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े नौजवानों ने प्रधानमंत्री मोदी के 'खेलो इंडिया खेलो' और 'फिट इंडिया मूवमेंट' से प्रेरित होकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।


आपको बता दें कि, 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 363 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन 363 खिलाड़ियों में से 179 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं, जिनमें 51 स्वर्ण पदक, 46 रजत पदक और 82 कांस्य पदक हैं।


दरअसल, खेलो इंडिया कार्यक्रम को हमारे देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करके जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने और भारत को एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttar Pradesh

See all →
Durgesh Vishwakarma
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी- सीएम योगी
स्वतंत्र देव सिंह ने यह स्पष्ट किया कि सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए पूरी तैयारी की है।
23 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनेगी- CM योगी का छांगुर बाबा पर बयान
धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि छांगुर बाबा को ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनेगी।
93 views • 2025-07-08
Sanjay Purohit
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4 जुलाई 2025 को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हिंदू पक्ष को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शाही ईदगाह को ‘विवादित ढांचा’ घोषित करने की मांग की थी।
46 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
UP में आम महोत्सव का आगाज, 800 किस्मों का कर सकते हैं दीदार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2025' का शुभारंभ किया। महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगी है।
109 views • 2025-07-04
Ramakant Shukla
यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जेपीएनआईसी का संचालन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा, प्रस्ताव को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में जेपीएनआईसी (जेपी इंटरनेशनल सेंटर) के संचालन की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपने का अहम फैसला लिया गया। इस बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने प्रेस को जानकारी दी कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।
129 views • 2025-07-03
Ramakant Shukla
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार बच्चों समेत पांच की मौत
हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पिता और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं।
120 views • 2025-07-03
Ramakant Shukla
यूपी में 22 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और 6 जुलाई तक दोनों मंडलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
129 views • 2025-07-01
Ramakant Shukla
किसानों के लिए खुशखबरी... इस जिले में बनेगा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आलू अनुसंधान केंद्र
आगरा के सींगना में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पेरू के आलू शोध केंद्र की एक शाखा खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आलू अनुसंधान केंद्र होगा। सींगना में 138 हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थित राजकीय आलू फार्म के दस हेक्टेयर हिस्से में यह अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थापित होगा।
111 views • 2025-06-26
Ramakant Shukla
यूपी में फिर सिपाहियों की भर्ती होगी, इस महीने जारी होगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी। प्रदेश में करीब 24 हजार पद अभी खाली हैं। प्रदेश के हजारों युवा पुलिस भर्ती को लेकर उत्साहित थे, ऐसे में यूपी पुलिस में भर्ती की यह खबर युवाओं के लिए खुशखबरी साबित होगी।
134 views • 2025-06-23
Sanjay Purohit
समाजवादी पार्टी का एक्शन, 3 बागी विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता
राज्यसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी का साथ देने के कारण और पार्टी विरोधी कार्य करने की वजह से समाजवादी पार्टी ने अपने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए विधायकों में से अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडे शामिल हैं.
134 views • 2025-06-23
...