


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री ने मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण करते हुए यात्रा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी ने हवाई निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से मूल्यांकन किया। मेरठ और मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री की पुष्पवर्षा के कार्यक्रम के साक्षी बने।योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी अव्यवस्था या असुरक्षा की स्थिति न बनने पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कांवड़ यात्रा की शांति और आस्था में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो जनता कानून को हाथ में न ले, बल्कि तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दें।
उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा को बाधित करने वालों की CCTV फुटेज प्रशासन के पास सुरक्षित है, और यात्रा के बाद ऐसे उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी