अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण, CM योगी का बड़ा ऐलान
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में सेवा देंगे, उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विशेष आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 जुलाई 2025
42
0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में सेवा देंगे, उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विशेष आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
सीएम योगी ने इस अवसर पर भारतीय सेना की वीरता और साहस की सराहना की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की वीरता को साक्षात देखा होगा।मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, भारत की बहादुर सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसके सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने में मात्र 22 मिनट का समय लिया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम