


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान पर लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक थे। वहीं, अब इस आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान सामने आ गया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है
देश के जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है। पहलगाम के टूरिस्ट स्पॉट को जिस तरह से निशाना बनाया गया है वो बताता है कि इस हमले को पूरी तरह से हमास मॉड्यूल में अंजाम दिया गया है। जिसके बाद जांच ऐजंसियां इस हमले के इंटरनेशनल तार को भी खंगाल रही हैं। आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं
कश्मीर में हत्याओं के पीछे एक तरह की असहिष्णुता जिम्मेदार है
इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने बुधवार को कहा कि, कश्मीर में हत्याओं के पीछे विभिन्न प्रकार की ‘‘असहिष्णुता’’ है। वह पहलगाम में आतंकवादी हमले में 27 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कृष्ण गोपाल ने आगे कहा कि, कश्मीर में हत्याओं के पीछे एक तरह की असहिष्णुता जिम्मेदार है। एक दिन, यह असहिष्णुता उनके (इसे बढ़ावा देने वालों) पतन का कारण भी बनेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व उन लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जो उनकी मान्यताओं से सहमत नहीं हैं।