


कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा पर कोई बड़ा असर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इस हमले का असर पड़ सकता है क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं ने अपनी अग्रिम बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है।
40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद
इनमें मां के भवन पर कमरे, हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सेवाओं की 10 से 15 प्रतिशत जबकि होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद हुई है। यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और देशभर में यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कटरा से लेकर भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद हुई है। अग्रिम बुकिंग रद होने को लेकर पर्यटन विभाग, श्राइन बोर्ड, राज्य प्रशासन, होटल उद्योग पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि कटड़ा से लेकर भवन तक माहौल शांतिपूर्ण है। श्रद्धालु बेखौफ होकर मां वैष्णो देवी की यात्रा करें।
पहलगाम हमले का पड़ सकता है असर
बुधवार को भी मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना रहा और रात आठ बजे तक 23600 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं, श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है, लेकिन आने वाले दिनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर पड़ सकता है।
होटल उद्योग को लगातार झटका लग रहा
वहीं, पर्यटन विभाग की बात करें तो अग्रिम बुकिंग रद्द होनी शुरू हो गई है। कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के वरिष्ठ उप प्रधान वरिंदर केसर ने बताया कि मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर होटल उद्योग को लगातार झटका लग रहा है। श्रद्धालु तेजी से अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं। 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग अभी तक श्रद्धालु रद्द करवा चुके हैं।