नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी, 2025 से शुरू हो रही है। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल 2025 में होगी। इसके लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
2 सेशन में होती है परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा 2 सेशन में आयोजित की जाती है। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच हुई थी। जेईई मेंस 2025 सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी भी एक और चांस के लिए सेशन 2 परीक्षा दे सकते हैं। इसमें ऐसी कोई रोक नहीं है कि आप साल में 1 ही बार परीक्षा दे पाएं। जेईई मेन 2025 परीक्षा देने के लिए आपका 12वीं पास होना या इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।
फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आईआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है। जेईई परीक्षा 2 चरणों में होती है। जेईई मेंस पास करने के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकते हैं। जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा के लिए 31 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 (रात 9 बजे तक) रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में जेईई मेंस 2025 का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा कब होगी?
जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच होगी। एनटीए ने इसे टेंटेटिव शेड्यूल बताया है यानी इसमें बदलाव भी हो सकता है। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए फीस 24 फरवरी 2025 को रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च 2025 के दूसरे हफ्ते में जारी की जाएगी। जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जाएगा।
ऐसे भरें फॉर्म
- जेईई मेन 2025 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अगर आपने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो उसी एप्लिकेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पर्सनल डिटेल्स, मोबाइल नंबर और ईमेल अड्रेस जैसी डिटेल्स एंटर करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लिकेशन नंबर के जरिए लॉगिन करें।
- वहां मांगी गईं सभी डिटेल्स एंटर करें।
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपीज़ अपलोड करें।
- जेईई मेन एप्लिकेशन फीस जमा करें।
- जेईई मेन सेशन 2 का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।