उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. महक 97.20 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रही है. प्रदेश में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली महक के पिता शिव प्रसाद जायसवाल पेशे से मजदूर हैं, जबकि उनकी मां कुसुम जायसवाल ग्रहणी है.
महक जायसवाल के हिंदी विषय में 95 अंक आए हैं. अंग्रेजी विषय में 95 अंक आए हैं. फिजिक्स विषय में महक के 69 अंक थ्योरी में और 30 प्रेक्टिकल में आए हैं यानी फिजिक्स में कुल 99 मार्क्स. कैमिस्ट्री में महक जायसवाल के प्रैक्टिकल में 30 अंक और थ्योरी में 69 मार्क्स आए हैं. इसके अलावा बायोलॉजी में महक के कुल 99 मार्क्स आए हैं.