उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के डीह गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दोनों कारों में आग लग गई। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के दरवाजे लॉक होने के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। अंदर फंसे हुए लोग चीखते हुए मदद मांगते रहे, लेकिन आग विकराल होने की वजह से कोई पास नहीं आ सका। बताया गया कि कार में सवार सभी मृतक आजमगढ़ में तैनात एक पुलिस सिपाही का परिवार था — पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाराणसी निवासी जावेद अशरफ वर्तमान में आजमगढ़ में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। बुधवार को उनकी पत्नी, बेटियां और उनका 10 वर्षीय बेटा जियान कार से आजमगढ़ से लखनऊ के लिए निकले थे। वाहन उनके साले जिशान चला रहे थे।
इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे आकर कार से टकरा गई। हादसे में सिपाही की पत्नी और चारों बच्चों की मौत हो गई, जबकि चालक जियान बाल-बाल बच गया।