छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेलवे मंडल ने प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ से रवाना होगी। इसको लेकर रेलवे ने पूर्व में स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया था। बता दें कि यह सेवा श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा और पर्याप्त बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ी नंबर 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को चलने वाली है। यह ट्रेन 8 फरवरी को नागपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और माणिकपुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन तक जाएगी।
गाड़ी नंबर 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो कि वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार और मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन से नागपुर पहुंचेगी।