ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज
रायपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अब सिग्नल जंप करके भागना दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। दरअसल, ऐसा करने वाले चालकों को पांच मिनट के भीतर ई-चालान मोबाइल पर मिल जाएगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 03 फरवरी 2025
149
0
...

रायपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अब सिग्नल जंप करके भागना दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। दरअसल, ऐसा करने वाले चालकों को पांच मिनट के भीतर ई-चालान मोबाइल पर मिल जाएगा।

इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, घड़ी चौक, शहीद भगत सिंह (एसआरपी) चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सिग्नल जंप करने और लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहनों पर खास निगाह रखना शुरू कर दिया है। पहले दिन रविवार को ऐसे 100 वाहन चालकों का पुलिस ने रियल टाइम ई-चालान तैयार कर उनके मोबाइल पर भेजा

रोज इसी तरह से 100 ई-चालान भेजे जाएंगे। दरअसल, बीते दिनों एसएसपी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जयस्तंभ चौक पर मल्टी लेवल पार्किंग भवन में संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया था।इसके साथ ही उन्होंने अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शहर की यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने पुलिस ने कमर कसी है



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल और कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने किया।
10 views • 7 minutes ago
Ramakant Shukla
झीरम हमले के मास्टरमाइंड नक्सली ने किया सरेंडर, 10 अन्य माओवादियों ने भी पुलिस के सामने छोड़ा ​हथियार
बस्तर में नक्सली संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। झीरम घाटी हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाला कुख्यात नक्सली चैतू उर्फ़ श्याम दादा ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके साथ 10 अन्य माओवादियों ने भी हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।
28 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में DGP-IG कॉन्फ्रेंस, रायपुर पहुंचे NSA अजीत डोभाल, पीएम मोदी रात में आएंगे
नवा रायपुर के IIM में आयोजित होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी और वरिष्ठ अधिकारी रायपुर पहुंचे। गुरुवार देर रात एयरपोर्ट पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। आज शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने की संभावना है। उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट के आने वाले मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।
77 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
शीत लहर के साथ ठंड की वापसी, अगले 24 घंटों में पारा 2 डिग्री गिरने की संभावना
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नवंबर अंत तक ठंड की वापसी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना भी जताई है। हालांकि, इसके बाद अगले 2 दिनों तक कोई विशेष मौसम परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। प्रदेश में बदली या बारिश जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है और पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले 24 घंटों के दौरान भी मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है।
85 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
13 IAS अफसरों का ट्रांसफर...शिखा चुनाव आयोग सचिव बनीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ शासन ने 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं
83 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई नेताओं ने किया स्वागत
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल और गजेन्द्र यादव ने अमित शाह का स्वागत किया।
83 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूट्स पर भारी वाहनों की एंट्री बैन
राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं अखिल भारतीय DGP–IG कॉन्फ्रेंस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नवा रायपुर आगमन को देखते हुए शहर का ट्रैफिक प्लान पूरी तरह बदल दिया गया है। इस अवधि में भारी वाहनों को नवा रायपुर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नवा रायपुर क्षेत्र में सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर नागरिकों से नियमों का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
46 views • 2025-11-27
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, अगले 2 दिन में 1–3°C गिर सकता है तापमान, उत्तरी जिलों में शीतलहर का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में सर्दी तेजी से बढ़ रही है और मौसम का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड और अधिक बढ़ सकती है।
71 views • 2025-11-27
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में दो दिन सामान्य रहेगा मौसम, फिर बढ़ेगी हल्की ठंड
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर सहित अधिकतर जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। सोमवार, 24 नवंबर को प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोनों ही तापमान में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
104 views • 2025-11-25
Ramakant Shukla
5 महिलाओं समेत 15 सक्रिय माओवादियों ने किया सरेंडर, कुल 48 लाख का इनाम था घोषित
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है, जहाँ 15 सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें PLGA बटालियन-01 के 4 हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं।
55 views • 2025-11-24
...