ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज
रायपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अब सिग्नल जंप करके भागना दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। दरअसल, ऐसा करने वाले चालकों को पांच मिनट के भीतर ई-चालान मोबाइल पर मिल जाएगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 03 फरवरी 2025
184
0
...

रायपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अब सिग्नल जंप करके भागना दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। दरअसल, ऐसा करने वाले चालकों को पांच मिनट के भीतर ई-चालान मोबाइल पर मिल जाएगा।

इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, घड़ी चौक, शहीद भगत सिंह (एसआरपी) चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सिग्नल जंप करने और लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहनों पर खास निगाह रखना शुरू कर दिया है। पहले दिन रविवार को ऐसे 100 वाहन चालकों का पुलिस ने रियल टाइम ई-चालान तैयार कर उनके मोबाइल पर भेजा

रोज इसी तरह से 100 ई-चालान भेजे जाएंगे। दरअसल, बीते दिनों एसएसपी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जयस्तंभ चौक पर मल्टी लेवल पार्किंग भवन में संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया था।इसके साथ ही उन्होंने अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शहर की यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने पुलिस ने कमर कसी है



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि इसके बाद आने वाले तीन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि माना में पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
96 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अधिकारियों के तबादले
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 11 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। कलेक्टर भोसकर विलास को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।
49 views • 2025-12-16
Ramakant Shukla
84 लाख के इनामी 34 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के समक्ष बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकार की महत्वपूर्ण पूना मारगेम योजना और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन सभी पर कुल 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
50 views • 2025-12-16
Ramakant Shukla
अब तक 87 लाख टन की खरीदी, किसानों को 7,771 करोड़ का हो चुका भुगतान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत सपोर्ट प्राइस पर धान खरीदी लगातार तेज गति से जारी है। राज्य सरकार की ओर से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ की जा रही है, जिससे किसानों को सीधे आर्थिक लाभ मिल रहा है।
67 views • 2025-12-16
Ramakant Shukla
उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड बरकरार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते घना कोहरा, दो दिन बाद तेजी से गिरेगा तापमान
उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि कुछ घंटों बाद कोहरा छंट गया, लेकिन कम दृश्यता के कारण कई स्थानों पर आवागमन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ रही गर्म हवा और निचले स्तर पर मौजूद ठंडी हवा के आपस में मिलने से कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
103 views • 2025-12-16
Richa Gupta
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विधानसभा सत्र में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे। अनुपूरक बजट और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी हो सकते हैं।
130 views • 2025-12-15
Ramakant Shukla
शीतकालीन सत्र के पहले दिन की शुरूआत, विजन-2047 पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, रविवार 14 दिसंबर से शुरू हो गया है। राज्य गठन के 25 वर्षों में यह पहली बार है कि विधानसभा का सत्र रविवार से प्रारंभ हो रहा है। यह सत्र 17 दिसंबर 2025 तक चार दिन चलेगा और इसका आयोजन नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में किया जा रहा है।
75 views • 2025-12-14
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विजन-2047 पर चर्चा, कुल 628 सवाल लगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन से ही सदन की कार्यवाही के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। आज सदन में ‘विजन-2047’ विषय पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। इस सत्र के दौरान विधायकों द्वारा कुल 628 सवाल लगाए गए हैं।
74 views • 2025-12-14
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में ठंड से जल्द राहत, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा तापमान
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों के दौरान ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा। विभाग के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आम जनजीवन को राहत मिलेगी
106 views • 2025-12-14
Ramakant Shukla
उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद बढ़ेगा पारा, ठंड से मिलेगी हल्की राहत
प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर का असर जारी है। हालांकि रविवार से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, जिससे रात की ठंड में हल्की राहत मिल सकेगी।
139 views • 2025-12-13
...