


मध्यप्रदेश के खंडवा में महाराष्ट्र से आये एटीएस के एक दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े परिवारों के सदस्यों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एटीएस ने कुल चार मुस्लिम युवकों को पूछताछ के लिए दो अलग-अलग जगहों से पकड़ा था। ये सभी युवक कहारवाड़ी और गुलमोहर कालोनी क्षेत्र के निवासी हैं। रात भर चली पूछताछ के बाद इनमें से तीन युवकों को छोड़ दिया गया। एक युवक की आपराधिक संलिप्तता मिलने के चलते उसे महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है। बता दें कि यह युवक सिमी के स्थानीय मुखिया और भोपाल जेल ब्रेक कांड के दौरान मुठभेड़ में मारे गए अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी है।
पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का खुलासा मंगलवार देर शाम किया। जब चारों युवकों से पूछताछ कर ली गई थी और तीन युवकों को छोड़ दिया गया था। इसी बीच इनमें से छोड़े गए एक युवक के पिता ने मंगलवार को कोतवाली टीआई और एसपी से मिलकर अपने बेटे को बगैर किसी अपराध के पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी।