


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया-2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की पहली स्वदेशी चिप विक्रम 32- बिट प्रोसेसर भेंट किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि में शामिल सभी व्यक्तियों का अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेंट की गई यह चिप आत्मनिर्भर भारत की गगनचुंबी उड़ान का जीवंत प्रमाण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नए भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति और डिजिटल इंडिया को गति प्रदान करने वाली अद्वितीय प्रतिभाओं पर सभी को गर्व है। इस तकनीक में आत्मनिर्भरता का नया युग है। साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री का संपूर्ण मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया- 2025 का उद्घाटन किया।