


केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को चरित्रहीन पार्टी बताया है। मंगलवार को इंदौर के भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मीडिया से चर्चा के दौरान सिंधिया ने राहुलगांधी और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को शराबी कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को चरित्रहीन बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी, चरित्रहीन पार्टी हो चुकी है और ऐसे चरित्रहीन दल के संदर्भ में भी कोई भी बात करना ठीक नहीं है।
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहने को लेकर सिंधिया ने कहा कि राजनीति और जिंदगी में कुछ स्तर होते हैं। जो दल चरित्रहीन होता है जब उनकी स्थिति स्तरहीन हो जाती है और सारी सीमाओं की परिकाष्ठा का उल्लंघन होता है, तब उस दल या उस व्यक्ति की क्या स्थिति होती है ये देश की जनता ने उन्हें दिखा दिया है।