आज MP में RSS प्रमुख मोहन भागवत, सत्संग सभा में होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक खत्म हो चुकी है, लेकिन सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत अभी संस्कारधानी जबलपुर में ही रहेंगे। आज सोमवार को वह तिलहरी के विजन महल होटल वृहद संत समागम में शामिल होंगे।
Sanjay Purohit
Created AT: 10 hours ago
26
0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक खत्म हो चुकी है, लेकिन सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत अभी संस्कारधानी जबलपुर में ही रहेंगे। आज सोमवार को वह तिलहरी के विजन महल होटल वृहद संत समागम में शामिल होंगे। यह आयोजन स्वामीनारायण संप्रदाय की ओर से किया गया है। सत्संग सभा में दिल्ली, अहमदाबाद से आए 350 संत, देशभर से पहुंचे 600 हरि ह्यभक्त और स्थानीयजन समेत 2 हजार लोगों को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे।
आज संध्या बेला में आयोजित सत्संग सभा में संघ प्रमुख का उद्बोधन लगभग 20 से 25 मिनट का होगा। स्वामीनारायण संप्रदाय से आए संतजन भी हरि भक्तों के बीच बात रखेंगे। आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम