


संगठन गढ़ने में जुटी कांग्रेस अब नेताओं की पाठशाला लगाने जा रही है। प्रशिक्षण शिविर के बहाने इस पाठशाला में कांग्रेसियों को पार्टी की रीति नीति और संगठन सृजन के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस नेता ने इन नेताओं समय मांगा हैं, इनकी हरी झंडी मिलने के बाद तिथि और स्थान तय हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद यानी अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर माह में होगा।
दस दिन का होगा शिविर, जगह अभी तय नहीं- जीतू पटवारी
शिविर दस दिन का होगा। कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन को नए सिरे से खड़ा करने को लेकर है। इसी कड़ी में संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है। संगठन सृजन के तहत पार्टी के जिलाध्यक्षों का चयन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में इन जिलाध्यक्षों को विशेष तौर से बुलाया जाएगा। प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर या फिर पचमढ़ी में यह शिविर हो सकता है। हालांकि स्थान अभी तय नहीं है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्थान और समय अभी तय नहीं है। दिवाली के बाद यह शिविर हो सकता है। राष्ट्रीय नेताओं से समय मिलने पर स्थान और तिथि तय होगी।