


इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजातों को चूहों के कुतरने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने घटना के दौरान विभागाध्यक्ष रहे डॉ मनोज जोशी को निलंबित कर दिया है। वहीं, पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ ब्रजेश लाहोटी को हटा दिया गया है। उनसे प्रभार लेकर डॉ अशोक लड्ढा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्रवाई राज्य स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य तरुण राठी को सौंपी गई थी।
जांच में पाया गया कि NICU वार्ड में दो नवजात बच्चियों को चूहों द्वारा कुतरने की घटना में अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही रही। रिपोर्ट में कहा गया कि विभागाध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने समय पर सीनियर अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। साथ ही कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए। इसके चलते घटनाओं को रोका नहीं जा सका। इससे नवजातों की हालत गंभीर हो गई। जांच में पेस्ट कंट्रोल करने वाली एजाइल कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है। रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी भेजी गई है।