


शारदीय नवरात्र के सप्तमी दिवस पर मां शारदा देवी धाम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। सप्तमी पर लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दर्शन किए। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु सुबह से ही कतारों में लगकर माता रानी केजयकारों के साथ दर्शन के लिए आगे बढ़ते रहे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी
नवरात्र मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़े इंतज़ाम किए गए। पूरे मंदिर परिसर, सीढ़ियों और मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और भीड़ प्रबंधन के लिए जवान लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते रहे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाए
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने पेयजल, प्राथमिक उपचार, लाउडस्पीकर से मार्गदर्शन और बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाएं कीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए ताकि दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।