


मध्य प्रदेश के इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सवार होकर कटनी जा रही युवती अर्चना तिवारी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अचानक लापता हो गई थी, जिसे 13 दिन बाद एमपी जीआरपी टीम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से सटी नेपाल बॉर्डर के धनगढ़ी शहर से बरामद कर भोपाल ले आई है। हालांकि, इस मामले में जीआरपी दोपहर 01 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी, लेकिन इससे पहले पूछताछ में पता चला है कि, जिस युवती को इतने दिन से लगभग देशभर की पूरी रेलवे पुलिस तलाश रही थी वो किसी लड़के के साथ काठमांडू घूमने गई थी।
बीते 07 अगस्त को चलती ट्रेन से रहस्यमयी ढंग से लापता हुई कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी को जीआरपी पुलिस भोपाल ले आई है। हालांकि, इस मामले पर पुलिस द्वारा दोपहर 12 से 01 बजे के बीच पूरा खुलासा किया जाएगा लेकिन, शुरुआती बयानों के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक युवक के साथ नेपाल के काठमांडू घूमने गई थी। पुलिस ने अर्चना के साथ गए युवक को भी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, अर्चना ने एक दिन पहले अपने परिजन को फोन कर सही सलामत होने की जानकारी दी थी। जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी।