


रातों-रात स्टार बनीं वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने हर पल को फैंस के साथ शेयर करती मोनालिसा के वीडियो लगातार वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें वे कैडेट ब्लू कलर का सूट और ब्राउन शेड कलर का 90’s स्टाइल गोगल पहने नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में वे डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ हवाई यात्रा करती दिखाई दीं। इस दौरान डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा पहली बार हवाई यात्रा कर रही हैं। पिछले दिनों महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा एक ईवेंट में शामिल होने केरल जा रही थीं। इस ईवेंट में जाने के लिए वे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुईं। इस दौरान एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मोनालिसा अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिनंदन करती नजर आईं। वहीं पहली बार अपने परिजनों सेदूर जाने पर इमोशनल भी हो गईं।
मोनालिसा ने पहली बार की हवाई यात्रा, उड़ान से पहले लगा डर
वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार हवाई यात्रा की। इस दौरान वे काफी खुश और एक्साइटेड दिखीं। इंदौर से केरल के हवाई सफर की शुरुआत से पहले घबराई मोनालिसा ने कहा कि एयरपोर्ट पर आते ही हवाई यात्रा से डर लग रहा था। लेकिन अब प्लेन में बैठकर डर नहीं लग रहा। लेकिन टेक ऑफ को लेकर वे फिर से डर की भावना व्यक्त कर रही थीं। मोनालिसा ने कहा कि प्लेन में बैठने के बाद डर नहीं लग रहा, लेकिन हो सकता है कि अब प्लेन उड़े तो डर लगे।
केरल में फैंस ने गर्मजोशी से किया स्वागत
हवाई यात्रा कर इंदौर से केरल पहुंची मोनालिसा जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलीं उनके फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। यहां पहुंचते ही सबसे पहलेवे मेकओवर करने पहुंचीं। मेकओवर टीम ने उन्हें ऐसा बदला कि फैंस उन्हें देखते रह गए। मोनालिसा की खूबसूरती के कायल हुए केरल के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
ईवेंट में पहुंचते ही जमकर थिरकीं महाकुंभ वायरल गर्ल
मोनालिसा केरल के एक जूलरी फंक्शन में भाग लेने वहां पहुंची थीं। यहां मोनालिसा की एक झलक देखने उमड़ी भीड़ देखकर उनका चेहरा खुशी से खिल गया। रेड कलर में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस फंक्शन का एक वीडियों उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में वे फैंस से घिरी नजर आ रही हैं। ईवेंट में पहुंचते ही फैंस के बीच खुशी का इजहार करती मोनालिसा ने यहां जमकर डांस किया।