देहरादून को सुंदर दून बनाने की कवायद में जिला प्रशासन जुटा हुआ है लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है तो वहीं साईकल ट्रैक कार्य का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है ऐसे में नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण एवं जनसुविधा के अन्तर्गत राजपुर रोड़ कुठालगेट तक निर्माण किये जा रहे साईकल ट्रैक कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्रीन स्पेस होगा तैयार
नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण एवं जनसुविधा के अन्तर्गत राजपुर रोड़ कुठालगेट तक निर्माण किये जा रहे साईकल ट्रैक कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य के लिए नामित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वह विषेशकर कुठालगेट एवं अन्य स्थानों पर पैच चिन्हित करते हुए पौधारोपण करायेंगे, बैठने के लिए बैंच, ग्रीन स्पेस आदि तैयार करेंगे। इसके अतिरिक्त कुठालगेट पर विषेश रूप से थीम बेस्ड ईको-फ्रैंडली गार्डन तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि देहरादून शहर को स्वच्छ दून-सुन्दर दून की परिकल्पना एवं पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान की जा सके।