


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में अरबपति कारोबारी एलन मस्क का प्रभाव कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बढ़ता हुआ नजर आया। मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को कई बड़े सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स मिल रहे हैं जिनमें से कुछ करोड़ों रुपए के हैं। अमेरिकी डिफेंस विभाग का मानना है कि स्पेस एक्स के जरिए दुनिया भर में हथियारों की सप्लाई की जा सकती है। इसके अलावा मस्क की कंपनी के स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की मदद से अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क बिछाने का एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है जिसकी लागत लगभग 3.59 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के समय इस प्रोजेक्ट से स्पेस एक्स को बाहर रखा गया था।
वहीं मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनने के बाद काफी बदलाव किए। उन्होंने लगभग एक लाख कर्मचारियों को निकाल दिया और कई एजेंसियों को बंद कर दिया। इसके अलावा मस्क के प्रभाव में नासा ने अपना ध्यान मंगल ग्रह पर केंद्रित किया है और अब स्पेस एक्स को मंगल पर मानव भेजने का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना जताई जा रही है। व्हाइट हाउस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों में हाल ही में स्टार लिंक सैटेलाइट डिश लगा दी गई हैं जो स्पेस एक्स की बढ़ती ताकत को दर्शाती हैं।
वहीं स्पेस एक्स ने नए रॉकेट लॉन्च पैड बनाने और सरकारी अंतरिक्ष स्टेशनों से ज्यादा रॉकेट लॉन्च करने के लिए चार नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मांगी है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी स्टार लिंक सैटेलाइट सेवाओं के लिए और अधिक रेडियो स्पेक्ट्रम की मांग की है। इस महीने एक ऐसे सौदे को मंजूरी भी मिल चुकी है।