इंदौर-इच्छापुर फोरलेन के काम का निरीक्षण करने आए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन आईएएस संतोष कुमार यादव ने तेजाजी नगर से बड़वाह का दौरा किया। इस दौरान फोरलेन के काम के साथ बड़वाह के कटघडा में बन रहे नर्मदा के नए सिक्सलेन पुल का भी निरीक्षण किया।
फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा नर्मदा पुल
खंडवा एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष सोनी ने नए पुल, फोरलेन, टनल आदि को लेकर बताया कि नर्मदा का नया पुल फरवरी के प्रथम सप्ताह में पूरा हो जाएगा। किसी भी हालत में फरवरी के प्रथम सप्ताह में नर्मदा का पुल प्रारंभ कर देंगे। जिससे बड़वाह, सनावद आदि शहरों को भारी वाहनों की परेशानी से मुक्ति मिल सके। सितंबर से काम बहुत तेज कर दिया है और नर्मदा पुल हर हालत में फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा। मार्च के अंतिम सप्ताह तक बलवाड़ा से शाहपुर तक फोरलेन शुरू करने का लक्ष्य है। बलवाड़ा से धनगांव तक के सभी लंबित कार्य अगले चार महीनों में पूरे कर लिए जाएंगे।
जून 2026 शुरू होगी टनल
जून 2026 तक तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच की टनल का कार्य पूरा करने का प्रयास है और इसी समय तक तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक का फोरलेन भी शुरू करने की योजना है।