मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरू नानक जयंती पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी और समाज में एकता, सेवा और सद्भाव के संदेश पर चलने का आह्वान किया।
Richa Gupta
Created AT: 5 hours ago
85
0
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस प्रकाश पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 556 वें प्रकाश पर्व पर गुरू नानक देव जी के संदेश का स्मरण आता है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गुरूनानक देव जी द्वारा संसार को मानवता का संदेश देते हुए सेवा के लिए समर्पित उनका जीवन अद्भुत रहा।
चरणों में कोटिश: नमन्
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर यह अवसर आता है। उनके चरणों में कोटिश: नमन्। गुरुनानक देव जी ने जीवन भर मानव कल्याण की शिक्षा दी। वीरता, धीरता, गंभीरता और उनके सेवा के कार्यों से और राष्ट्रभक्ति के उच्चतम मापदण्ड उन्होंने स्थापित किए। उनकी शिक्षाएं समाज के लिए सदैव प्रासंगिक और पथ-प्रदर्शक रहेंगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम