मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अन्नदाता का हित उनकी सरकार के लिए सर्वोपरि है। किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को हर हाल में 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस सर्क्यूलर को लेकर जनसामान्य में गलतफहमी पैदा हुई है, उस विवादित सर्क्यूलर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही विवादित सर्क्यूलर मामले से जुड़े संबंधित चीफ इंजीनियर को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों के समग्र उत्थान के लिए हमारी सरकार ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति से संबंधित विवादित सर्कुलर को रद्द कर दिया गया है. और इसे जारी करने वाले संबंधित अधिकारी पर भी विधि अनुरूप कार्रवाई की जा रही है.मुख्यमंत्री ने दोहराया कि किसानों को पर्याप्त, निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।