


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, युवाओं के भविष्य के लिए और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करने की बड़ी भूमिका देश की शिक्षा प्रणाली की भी होती है। इसलिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है, जिसे वैश्विक मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
वन नेशन वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया
प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि, वन नेशन वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। ये AI आधारिक है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, इसका इस्तेमाल देश की 30 से ज्यादा भाषाओं और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्यपुस्तक तैयार करने में हो रहा है।
भारत की इनोवेशन कैपेसिटी को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास है कि भारत की इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा।