


पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 25 अगस्त को बदनावर तहसील के भैंसोला में हो रहा है। जहां औद्योगिक निवेश करने वाली कंपनियों को प्रमाण-पत्र सौंपेंगे। पीएम के हाथों औद्योगिक विकास की आधारशिला रखी जाएगी। यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरु हो चुकी है।
इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम को अधिकारियों की बैठक ली। इसमें आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर विस्तार से मंथन हुआ। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री का धार जिले में आना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम सभी शासकीय सेवकों के कैरियर के लिए भी यादगार होगा। धार का पीएम मित्रा पार्क (PM Mitra Park) देश का पहला पार्क है, जिसका खुद प्रधानमंत्री अपने हाथों से भूमिपूजन करेंगे। यह राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है।
ढाई हजार से अधिक बल रहेगा तैनात
एसपी ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्था के लिए लगभग 2500 का बल और 100 अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बेहद जरूरी है, कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों के आगमन के रूट और वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निश्चित स्थान पर की जाएगी।