


इंदौर के अपर कलेक्टर की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में अधिकारी समेत उनके परिवार के 7 सदस्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
, इंदौर अपर कलेक्टर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गृह नगर बदरवास आए हुए थे। रविवार को वे अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर बदरवास से खोकर गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर खोकर गांव के पास अचानक एक गाय उनकी कार के सामने आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे में सभी को चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।