


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअली इंदौर में बने 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले अत्याधुनिक दूध पाउडर संयंत्र का शुभारंभ किया। यह प्लांट इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा 76.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से प्रधानमंत्री का संबोधन वर्चुअली सुना और कहा कि यह परियोजना प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के किसानों के लिए दो बड़ी योजनाओं प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिल्ली से संबोधित करते हुए इंदौर व ग्वालियर दुग्ध संघों को पैक्स से जोड़ने को ऐतिहासिक कदम बताया।
किसानों को होगा सीधा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह संयंत्र किसानों की आय में सीधा इजाफा करेगा और अतिशेष दूध का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 10 हजार से अधिक एफपीओ गठित हो चुके हैं, जिनसे करीब 50 लाख किसान जुड़े हुए हैं।