


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। यह उनके तीसरे कार्यकाल में कानपुर का पहला दौरा होगा। इस दौरान वे कानपुर मेट्रो के 5 नए स्टेशन और दो पावर प्लांट का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों को 19,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
डीजीपी ने किया शहर का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को शहर का दौरा किया। उन्होंने सीएसए विश्वविद्यालय मैदान का निरीक्षण किया, जहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने नयागंज स्थित मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
गीता नगर तक मेट्रो से सफर भी कर सकते हैं
बता दें कि पीएम मोदी नयागंज स्थित नई मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो से सफर भी कर सकते हैं। इसे लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिला प्रसाशन और यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अफसरों के साथ मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन से रावतपुरा स्टेशन तक मेट्रो से सफर कर तैयारियों की जानकारी ली।