बस ने ऑटो को मारी टक्कर,एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
यूपी के बहराइच में भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


Ramakant Shukla
Created AT: 15 अप्रैल 2025
79
0

यूपी के बहराइच में भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ।
गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम