


धर्म नगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर स्वर्ण जड़ित कलश की तस्वीर सामने आ गई हैं। आपको बता दें कि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण कार्य के बारे में सोशल मीडिया पर बताया गया है।
मंदिर के शिखर पर कलश को स्वर्ण से जड़ा जा रहा है
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने पत्रकारों को बताया है कि, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर कलश को स्वर्ण से जड़ा जा रहा है। यह कार्य 5 जून को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि, इस दिन मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार और परकोटा के नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
अयोध्या में सरयू जल कलश यात्रा निकाली जाएगी
2 जून को अयोध्या में सरयू जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि, यह यात्रा शाम 4 बजे सरयू घाट के पुराने पुल के पूर्वी तट से शुरू होगी और वीणा चौक, राम पथ, श्रृंगार हाट, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, रामकोट, और रंगमहल बैरियर होते हुए यज्ञशाला पहुंचेगी।
सरयू जल से मूर्तियों का अभिषेक होगा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि, इस यात्रा में महिलाएं भाग लेंगी और सरयू जल कलश को राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित किया जाएगा। सरयू जल और अन्य नदियों के जल से मूर्तियों का अभिषेक होगा, जिसका उपयोग पूजन में किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया है कि, 3 से 5 जून तक चलने वाले इस त्रिदिवसीय आयोजन में पूजा, भोग और आरती होगी। यह उत्सव अयोध्या में भक्ति और उत्साह का साक्षी होगा।