पेयजल समस्या को लेकर लोहाघाट में फूटा जन आक्रोश, जनता ने आंदोलन को दी चेतावनी
नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद वर्मा नेवी जल संस्थान के कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया हैं नगर के लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 04 फरवरी 2025
40
0

मॉडल जिले चंपावत में जल संस्थान लोगों के निशाने में आया। लोहाघाट में हो रहे भीषण पेयजल संकट को सिस्टम का दोष मानें या अधिकारियों की गलती, मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में लोहाघाट नगर के लोगों को चार से पांच दिन में भी नाम मात्र का पानी मिल पा रहा है जिस कारण जनता में जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश पैदा हो गया है निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड जीत का आधार ही नगर की पेयजल समस्या का तुरंत समाधान करने का लोगों को भरोसा बना है


अधिशासी अभियंता का आश्वासन


नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद वर्मा नेवी जल संस्थान के कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया हैं नगर के लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विपिन गोरखा ने बताया कि नगर की पेयजल की प्रतिदिन 2070 किलोलीटर की जरूरत है, इसके भंडारण के लिए 720 किलोलीटर क्षमता के टैक संस्थान के पास उपलब्ध हैं जबकि नए टैंक बनाने के लिए विभाग के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध हैं, इसके बावजूद भी बरसों से यही गीत गाया जा रहा है कि भंडारण की क्षमता कम होने से यहां बरसात में भी लोगों को चौथे दिन पानी मिल पाता है।


सीवर लाइन का भविष्य टिका हुआ है


गोरखा ने कहा यही नहीं बनस्वाड गधेरे में रायकोट मार्ग मे 4 साल पूर्व लाखों रुपए खर्च कर ट्यूबवेल खोदा गया है लेकिन उसे जल संस्थान के द्वारा चालू नहीं किया गया है। उधर मुख्यमंत्री द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को स्वीकृत करने के बाद जल निगम द्वारा 106 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता बीके पाल के अनुसार डीपीआर में शासन स्तर पर लगी आपत्तियो को दूर किया जा चुका है। नगर के लोग सरयू लिप्ट पेयजल योजना के शीघ्र बनाने पर भी जोर दे रहे हैं। उनका कहना है क़ी इस लिफ्ट पेयजल योजना से ही लोहाघाट की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है तथा सीवर लाइन का भविष्य टिका हुआ है।


रायकोट ट्यूबवेल योजना


बहरहाल अभी नगर के लोगों के निशाने में जल संस्थान आ गया है, जिसकी कार्यशैली के चलते लोग आंदोलन का मूड बना चुके हैं लोगों का साफ कहना है कि जल संस्थान पेयजल के लिए लोगों को परेशान कर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने कहा नगर में पेयजल के समाधान के लिए तीन सोलर हैंड पंपों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है तथा जल्द ही रायकोट ट्यूबवेल योजना को शुरू किया जाएगा।


गोविंद वर्मा जल संकट को लेकर आक्रोश जता चुके हैं


वही नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा जल संकट को लेकर आक्रोश जता चुके हैं । कुल मिलाकर जनवरी/फरवरी माह में ही लोहाघाट में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। लोग धारे नौलों व सोलर हैंड पंपो में दिनभर पानी भरते नजर आ रहे हैं। इस वर्ष गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोहाघाट नगर में पेयजल की विकराल समस्या पैदा होने जा रही है। जल संस्थान व प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए। अन्यथा गर्मियों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Uttrakhand

See all →
Sanjay Purohit
पूर्व CM की बेटी को फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है।
25 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में लगाई डुबकी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में पवित्र डुबकी लगाई. सीएम अपने पूरे परिवार के साथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे. आज सुबह उन्होंने गंगा के संगम पर महाकुंभ स्नान किया.
62 views • 5 hours ago
payal trivedi
कौसानी चाय बगान के काश्तकारों पर रोजगार का संकट, चाय बोर्ड पर लगा आरोप
चाय बगान कौसानी और काश्तकारों पर रोजगार का संकट मंडराने लगा है। काश्तकारों कि चाय बागान भूमि को वापिस करने से उनकी रोजी रोटी पर खतरा पैदा हो गया है।
63 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
बाराकोट के जंगल में लगी भीषण आग, खतरे की जद में विद्युत सब स्टेशन
अभी गर्मी आने में काफी समय बचा हुआ है लेकिन फरवरी माह से ही चंपावत जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है रात अचानक बाराकोट के विद्युत सब स्टेशन के पास के जंगल में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग काफी बड़े भूभाग में फैल गई है जिस कारण विद्युत सब स्टेशन को भी खतरा पैदा हो गया है
23 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
गरुड़ गंगा में बन रही 22 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग निर्माण पर सवाल, शासन के आदेश का हो रहा उल्लंघन!
बागेश्वर के गरुड़ गंगा में बन रही 22 करोड़ की बहुमंजिला पार्किंग निर्माण सवालों के घेरे में है। गरुड़ सिविल सोसाइटी ने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए है सोसाइटी के संरक्षक और अधिवक्ता डीके जोशी ने गरुड़ क्षेत्र में शासन के आदेश का खुला उल्लंघंन कर बहुमंजिला पार्किंग को गरूड़ गंगा के किनारे बनाए जाने का आरोप लगाया है
69 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
समानता के साथ समरसता कार्यक्रम, महाकुंभ में यूसीसी के लिए संतों के समागम में सीएम धामी का सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आचार्य शिविर, सेक्टर-09, गंगेश्वर मार्ग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित समानता के साथ समरसता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी संतों ने उत्तराखंड राज्य में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता लागू करने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। संतों द्वारा पुष्पमाला के साथ मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया।
58 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने जीता एक रजत और एक ब्रॉन्ज मेडल, खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को दी बधाई
38वें राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने एक रजत और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इन दोनों स्पर्धा में गोल्ड मेडल हरियाणा के हिस्से आया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचनजंगा हाल में नेटबॉल के विजेताओं को पदक पहनाए और सभी विजेताओं को बधाई दी।
23 views • 7 hours ago
payal trivedi
पेयजल को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा, खाली बर्तनों के साथ प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे खालगड़ा क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। ग्रामीण तीन चार किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर है।
78 views • 7 hours ago
payal trivedi
भाजपा संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यशाला, सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हुए शामिल
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का संगठन का चुनाव होना है और कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नया चेहरा सामने आ सकता है वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अब राज्यसभा सांसद भी है।
126 views • 2025-02-09
Ramakant Shukla
उत्तराखंड में 18-24 फरवरी तक बजट सत्र, किसानों-ग्रामीणों को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं
विधानसभा के 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र में सरकार 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है।विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 21 फरवरी को बजट पर चर्चा और विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण होगा। 22 व 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा।
102 views • 2025-02-09