


RSS ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी के अवसर पर एक कार्यक्रम में भारत के चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई की मां कमलताई गवई को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है। आरएसएस अपने कार्यक्रमों में ऐसे लोगों को हमेशा से जगह देता रहा है, जो उसकी विचारधारा से जुड़े हुए नहीं हैं, लेकिन उनका समाज में किसी न किसी रूप में प्रभाव रहा है। लेकिन, भारत के मौजूदा सीजेआई की मां को जिस समय में संघ ने महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कौन हैं सीजेआई गवई की मां कमलताई?
सीजेआई बीआर गवई की मां कमलताई गवई पूर्व राज्यपाल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अंबेडकरवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता रहे आरएस गवई की पत्नी हैं। वे डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक भूमि, दीक्षाभूमि के अध्यक्ष भी थे। वहां पर बौद्ध मेमोरियल के निर्माण में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है। आज भी कमलताई गवई के एक और बेटे राजेंद्र गवई इसकी समिति के सदस्य हैं। इस साल 14 मई को जब जस्टिस गवई ने भारत के 25वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में शपथ लिया था, तब राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमलताई से बहुत ही आत्मीय अंदाज में मिले थे।