


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में आत्मनिर्भर भारत, फेस्टिव सीजन और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि इस बार त्योहारों की खरीदारी में सिर्फ देश में बना स्वदेशी सामान ही चुनें। उन्होंने कहा – एक संकल्प लें, कि अब से हमेशा वही चीजें खरीदेंगे जो भारत में बनी हैं।
छठ पर्व को लेकर भी की खास बात
पीएम मोदी ने दशहरा और छठ पर्व का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करवाने के प्रयास कर रही है। उनका मानना है कि ऐसा होने से इस पर्व की भव्यता पूरी दुनिया में और ज़्यादा प्रसारित होगी।
मोदी ने दोहराया कि हमें त्योहारों में विदेशी नहीं, स्वदेशी सामान को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा – “अगर हम ठान लें कि हर त्योहार पर सिर्फ देशी चीजें खरीदेंगे, तो हमारे उत्सवों की चमक और भी बढ़ेगी। 'वोकल फॉर लोकल' को अपनी खरीदारी की आदत बनाएं। जो सामान देश में बना है, जिसमें किसी भारतीय की मेहनत है, वही खरीदें।