


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मुकाबले में देवदत्त पड़िक्कल की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में विराट कोहली 70 रन बनाएं और देवदत्त पड़िक्कल अर्धशतकीय खेली।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 जोड़े। पांचवें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने वैभव सूर्यवंशी (16) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में जॉश हेजलवुड ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर आरआर को दूसरा झटका दिया। जायसवाल ने 19 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में (49) रनों की पारी खेली। वहीं RR के लिए नीतीश राणा ने 28 रन, शिमरॉन हेटमायर ने 11, ध्रुव जुरेल ने 47 रन और जोफ्रा आर्चर शून्य पर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।
जॉश हेजलवुड ने की घातक गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जॉश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की । उन्होंने चार विकेट और स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पंड्या दो विकेट अपने नाम किए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हरा दिया। बता दें कि, नौ मैचों में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की छठी जीत और इतने ही मैचों में आरआर की सातवीं हार है।