


IPL 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे लीग स्टेज के मैच खत्म होने की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। जहां कुछ टीमें लगभग सेफ ज़ोन में पहुंच चुकी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का सफर अब लगभग खत्म माना जा रहा है।
1- गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक के सीजन में 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स और शानदार +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर हैं। दो और जीत से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय होगा।
2- दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली ने 12 पॉइंट्स और मजबूत रन रेट हासिल किया है। 6 जीत के साथ सेमीफाइनल प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है टीम।
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 मैचों में 6 जीत और +0.482 रन रेट के साथ टॉप 4 में जगह बनाई है।
4- मुंबई इंडियंस
हार्दिक की कप्तानी वाली MI ने 5 जीत और शानदार +0.673 रन रेट के साथ फिलहाल सेफ जोन में है। अगले मैच निर्णायक होंगे।
5- पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में स्थिरता दिखाई है। 5 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कायम हैं।
6- लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 अंकों के साथ अभी रेस में है लेकिन नेट रन रेट (-0.054) थोड़ा निगेटिव है। अब हर मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होगा।
7- कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन सिर्फ 3 जीत के साथ अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।
8- सनराइजर्स हैदराबाद
6 हार और -1.103 के बेहद खराब NRR ने SRH को प्लेऑफ से काफी दूर कर दिया है। वापसी की राह मुश्किल है।
9- राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन सिर्फ 2 जीत के साथ लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। अब बाकी बचे मैच सिर्फ सम्मान बचाने वाले होंगे।
10- चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में प्रदर्शन उम्मीद से बहुत नीचे रहा। 9 में से 7 मैच हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हैं।