IPL 2025: प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प हुई
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक के सीजन में 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स और शानदार +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर हैं। दो और जीत से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय होगा।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 11 hours ago
1904
0
...

IPL 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। जैसे-जैसे लीग स्टेज के मैच खत्म होने की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। जहां कुछ टीमें लगभग सेफ ज़ोन में पहुंच चुकी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का सफर अब लगभग खत्म माना जा रहा है।


1- गुजरात टाइटंस


शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक के सीजन में 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स और शानदार +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर हैं। दो और जीत से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय होगा।


2- दिल्ली कैपिटल्स


अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली ने 12 पॉइंट्स और मजबूत रन रेट हासिल किया है। 6 जीत के साथ सेमीफाइनल प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है टीम।


3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 मैचों में 6 जीत और +0.482 रन रेट के साथ टॉप 4 में जगह बनाई है।


4- मुंबई इंडियंस


हार्दिक की कप्तानी वाली MI ने 5 जीत और शानदार +0.673 रन रेट के साथ फिलहाल सेफ जोन में है। अगले मैच निर्णायक होंगे।


5- पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में स्थिरता दिखाई है। 5 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कायम हैं।


6- लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 अंकों के साथ अभी रेस में है लेकिन नेट रन रेट (-0.054) थोड़ा निगेटिव है। अब हर मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होगा।


7- कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन सिर्फ 3 जीत के साथ अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।


8- सनराइजर्स हैदराबाद


6 हार और -1.103 के बेहद खराब NRR ने SRH को प्लेऑफ से काफी दूर कर दिया है। वापसी की राह मुश्किल है।


9- राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन सिर्फ 2 जीत के साथ लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। अब बाकी बचे मैच सिर्फ सम्मान बचाने वाले होंगे।


10- चेन्नई सुपर किंग्स


चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में प्रदर्शन उम्मीद से बहुत नीचे रहा। 9 में से 7 मैच हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार एमएस धोनी बोले - 155 का स्कोर न्यायसंगत नहीं था, हम 15-20 रन कम रह गए
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की निडर पारी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, डेवाल्ड ब्रेविस ने नाजुक मौके पर सीएसके के लिए तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए।
73 views • 10 hours ago
Durgesh Vishwakarma
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांच विकेट से हराया
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। इसके जवाब में SRH ने 8 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
44 views • 10 hours ago
Durgesh Vishwakarma
IPL 2025: प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प हुई
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक के सीजन में 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स और शानदार +1.104 नेट रन रेट के साथ टॉप पर हैं। दो और जीत से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय होगा।
1904 views • 11 hours ago
Durgesh Vishwakarma
बर्दाश्त नहीं आतंकवाद, ये कोई मजाक नहीं, खत्म करो पाकिस्तान से सारे रिश्ते - सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 100 परसेंट पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना चाहिए।
43 views • 11 hours ago
Durgesh Vishwakarma
संदीप शर्मा ने बताई हार की वजह, बोले - हम अहम मौकों पर लड़खड़ा रहे हैं
संदीप शर्मा ने कहा कि कप्तान संजू सैमसन की बहुत कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि, संजू की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ रही है। वह एक अनुभवी कप्तान और समझदार बल्लेबाज हैं।
174 views • 2025-04-25
Durgesh Vishwakarma
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 जोड़े
111 views • 2025-04-25
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 12 हजार रन
रोहित शर्मा से पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर केवल विराट कोहली ही 12 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। विराट ने अब तक 407 टी20 मैच खेलकर 13208 रन बनाए हैं।
83 views • 2025-04-24
Durgesh Vishwakarma
IPL2025: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
IPL2025 का 41वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
106 views • 2025-04-24
Durgesh Vishwakarma
मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल पर लगाई बड़ी छलांग, RCB को लगा जोर का झटका
मुंबई इंडियंस ने 9 मैचों में से 5 जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार का सामना किया है। पॉइंट टेबल पर 5 मैचों में जीत यानी 10 अंको और +0.673 नेट रनरेट के साथ मुंबई इंडियंस अब तीसरे स्थान पर आ गई है।
81 views • 2025-04-24
Durgesh Vishwakarma
पहलगाम आतंकी हमले के बीच BCCI ने IPL को लेकर उठाया बड़ा कदम
BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, दोनों टीम ( सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ) के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे।
2986 views • 2025-04-23
...